
Micromax ने लॉन्च किया धमाकेदार Smartphone, कभी नहीं होगा 'हैंग', जानिए कीमत और जबरदस्त फीचर्स
Zee News
माइक्रोमैक्स ने भारत में एक नया इन 2बी फोन लॉन्च कर दिया है. फोन में 6.52 इंच का एचडी+ डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा सेटअप, 5,000mAh की बैटरी और बहुत कुछ हैं. जानिए Micromax In 2b की कीमत और फीचर्स...
Micromax In 2b: माइक्रोमैक्स ने भारत में एक नया इन 2बी स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो माइक्रोमैक्स इन 1बी डिवाइस का उत्तराधिकारी है. नए बजट फोन की प्रमुख विशेषताएं 6.52 इंच का एचडी+ डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा सेटअप, 5,000mAh की बैटरी और बहुत कुछ हैं. इस फोन में खास बात है कि इसमें हैंग जैसी कोई परेशानी नहीं आएगी. आइए जानते हैं Micromax In 2b के कीमत और फीचर्स... नए माइक्रोमैक्स इन 2बी के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है. 6GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,999 रुपये होगी. इसे ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया जा रहा है. डिवाइस की बिक्री Flipkart और Micromaxinfo.com पर होगी.More Related News