
Michael Vaughan ने भारत से हारने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का उड़ाया मजाक, Justin Langer ने दिया मुंहतोड़ जवाब
Zee News
ऑस्ट्रेलिया में अपनी तीसरे प्लेइंग XI से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. इस पर माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) का मजाक उड़ाया है.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर इतिहास रच दिया. अपने अनुभवी खिलाड़ियों के बिना भारत की युवा टीम ने ये कारनामा कर दिया. जिसकी सराहना पूरी दुनिया ने की. इसके के चलते हाल ही में माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) का मजाक उड़ाया है. दरअसल पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्क वॉन और ब्रेंडन जूलियन ने एक क्रिकेट शो होस्ट किया. जिसमें माइकल वॉन (Michael Vaughan) और ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने शिरकत की थी. इस शो के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई ऐतिहासिक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की बात हुई और इसी बीच माइकल वॉन और जस्टिन लैंगर से सवाल किया गया. माइकल वॉन ने इसपर मजाक बनाते हुए कहा, 'भारत की तीसरे प्लेइंग XI से हारने में कोई शर्म की बात नहीं है'.More Related News