
Michael Vaughan ने उड़ाया Wasim Jaffer का मजाक, फैंस ने बुरी तरह कर दिया ट्रोल
Zee News
ओडिशा की सीनियर टीम का हेड कोच के रूप में वसीम जाफर (Wasim Jaffer) को नियुक्त किया गया है. जिसके बाद माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने उनका मजाक बनाया है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) अब एक नए रोल में दिखेंगे. उन्हें आने वाले डोमिस्टिक सीजन (Domestic Season) के लिए ओडिशा (Odisha) की सीनियर टीम का हेड कोच (Head Coach) नियुक्त किया गया है. ये पहला मौका नहीं है जब जाफर किसी घरेलू टीम का कोच बने हों बल्कि इससे पहले वह उत्तराखंड टीम के कोच भी रह चुके हैं. Does he need an assistant I think you’re not done by getting trolled from him..why don’t you apply for his water boy’s post!! इसके लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने जाफर की सोशल मीडिया पर खूब खिंचाई की, जिसके बाद वो खुद ही ट्रोल हो गए. — Michael Vaughan (@MichaelVaughan) — Siddhanth Pandey (@siddhanth_17)More Related News