![Michael Vaughan के ब्लॉक करने वाले बयान पर Wasim Jaffer का पलटवार, अंग्रेज खिलाड़ी की कर दी बोलती बंद](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/27/833521-vaughan-jaffer.jpg)
Michael Vaughan के ब्लॉक करने वाले बयान पर Wasim Jaffer का पलटवार, अंग्रेज खिलाड़ी की कर दी बोलती बंद
Zee News
Michael Vaughan आजकल Wasim Jaffer की बातें सहन नहीं कर पा रहे जो अक्सर कुछ विवादित बयानों को लेकर उनकी ट्विटर पर खिंचाई कर देते हैं.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के खिलाड़ियों के खिलाफ ज्यादातर मौकों पर विवादित बयान देने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) को सोशल मीडिया पर अब टीम इंडिया के ही एक पूर्व खिलाड़ी से चिड़ हो गई है. दरअसल, माइकल वॉन आजकल वसीम जाफर (Wasim Jaffer) की बातें सहन नहीं कर पा रहे जो अक्सर कुछ विवादित बयानों को लेकर उनकी ट्विटर पर खिंचाई कर देते हैं. Me and my friends after knowing wants to block me माइकल वॉन (Michael Vaughan) से एक क्रिकेट वेबसाइट के इंटरव्यू के दौरान जब रैपिड फायर राउंड में पूछा गया कि ऐसा कौन सा क्रिकेटर है, जिसे वो सोशल मीडिया पर ब्लॉक करना चाहते हैं, तो उन्होंने बिना समय लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) का नाम ले लिया. हाल ही के दिनों में कई मौकों पर वसीम जाफर ने सोशल मीडिया पर माइकल वॉन की बोलती बंद करते हुए उन्हें करारा जवाब दिया है. ऐसे में माइकल वॉन को वसीम जाफर की बातें सहन नहीं हो रही हैं और वह उन्हें ब्लॉक करना चाहते हैं. — Wasim Jaffer (@WasimJaffer14)More Related News