![Michael Slater फिर भड़के, ऑस्ट्रेलियाई PM Scott Morrison से कहा, 'आकर सड़कों पर लाशें देख लो'](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/06/819164-untitled-collage.jpg)
Michael Slater फिर भड़के, ऑस्ट्रेलियाई PM Scott Morrison से कहा, 'आकर सड़कों पर लाशें देख लो'
Zee News
IPL के 14वें सीजन में कमेंट्री करने वाले स्लेटर, भारत में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच मालदीव भाग गए हैं. पूर्व सलामी बल्लेबाज मालदीव जाने से एक सप्ताह पहले ही स्लेटर घर जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए इंतजार करना होगा.
नई दिल्ली: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और अब कमेंटेटर माइकल स्लेटर ने भारत में फंसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के प्रति असंवेदनशील होने को लेकर एक बार फिर से अपने ही प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भारत में हालात कितने खराब हो चुके हैं, यह देखने के लिए पीएम को अपने प्राइवेट जेट से यहां आकर सड़कों पर पड़े शवों को देखना चाहिए. मालदीव भाग गए थे माइकल स्लेटरMore Related News