![Michael Bevan के जन्मदिन पर ICC ने MS Dhoni को किया ट्रोल, फैंस ने जमकर लगा दी क्लास](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/08/820505-bevan-dhoni.jpg)
Michael Bevan के जन्मदिन पर ICC ने MS Dhoni को किया ट्रोल, फैंस ने जमकर लगा दी क्लास
Zee News
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइकल बेवन (Michael Bevan) आज 51 साल के हो गए हैं. इसी बीच आईसीसी (ICC) ने भी बेवन को उनक जन्मदिन पर बधाई दी है.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइकल बेवन (Michael Bevan) आज 51 साल के हो गए हैं. इसी बीच आईसीसी (ICC) ने भी बेवन को उनक जन्मदिन पर बधाई दी है. हालांकि ऐसा भी माना जा रहा है कि आईसीसी ने बेवन को बधाई देने से ज्यादा भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को ट्रोल करने की कोशिश की है. Ice cool doesn’t come close to describing him Original finisher , direct attack to dhoni ?? No doubt he is the finisher .... But remember Dhoni not only finishes but also make finishers like Kohli and jaddu Original Finsher? Then who is Dhoni? आईसीसी (ICC) ने बेवन को बधाई देते हुए धोनी पर भी तंज कसा है. आईसीसी ने बेवन (Michael Bevan) की एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'आइस कूल उनका वर्णन करने के करीब भी नहीं है. ओरिजिनल मैच फिनिशर माइकल बेवन को जन्मदिन की शुभकामनाएं.' इस पोस्ट को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे आईसीसी ने धोनी (MS Dhoni) को ट्रोल करने की कोशिश की है. Happy birthday to the original finisher, Michael Bevan — Shiva (@Billa_Shiva_) — Anonymous saksh (@priteshwar1) — Thomas Kisku (@ThomasKisku3)More Related News