
MI vs RR Live Score: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ABP News
IPL 2021 MI vs RR Live Score: इस मैच को जीतने वाली टीम की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रहेंगी, जबकि हारने वाली टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी.
IPL 2021: आईपीएल (IPL 2021) में आज मुंबई इंडियंस (MI) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ होगा. आईपीएल का 51वां मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए पूरी जोर आजमाइश करेंगी. पिछले मैच में राजस्थान ने तूफानी खेल दिखाते हुए चेन्नई को हराया था, जबकि मुंबई ने पिछला मैच गंवाया था. ऐसे में राजस्थान का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है. यह मुकाबला बेहद रोमांचक होगा, क्योंकि दोनों टीमें बड़े अंतर से इस मैच को जीतना चाहेंगी. इस मैच के हाई स्कोरिंग होने की पूरी उम्मीद है.
मुंबई और राजस्थान के बीच हेड टू हेड आंकड़े (MI vs RR Head to Head)अगर दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े देखें, तो राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल में अब तक कुल 24 बार आमने-सामने आई हैं. इनमें से मुंबई ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है. इसके अलावा 11 मैचों में राजस्थान की टीम ने बाजी मारी है. दोनों ही टीमों के बीच एक मैच ड्रॉ रहा था.