MI vs RCB IPL 2021 Live Score: रोहित और विराट दोनों की नजर विजयी आगाज पर, कुछ देर में होगा टॉस
NDTV India
MI vs RCB IPL live score 2021: यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि मुंबई इंडियंस का पलड़ा न केवल फॉर्म, बल्कि रिकॉर्ड और मनोवैज्ञानिक सहित तममाम पहलुओ से बहुत ज्यादा भारी है. हालांकि, टी20 दिन और पल विशेष का खेल है, लेकिन मुंबई के पास ऐसे बल्लेबाज और गेंदबाज हैं, जो पल विशेष में ही सामने वाली टीम पर आक्रमण करते हुए मैच पलट देने का माद्दा रखते हैं.
MI vs RCB Live Score: बस इंतजार की घड़िया खत्म होने को हैं और अब से कुछ ही देर बाद मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेले जाने वाले उदघाटक मुकाबले के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का आगाज हो जाएगा. विराट और रोहित शर्मा दोनों की नजरें एक लंबे अभियान के लिए विजयी आगाज पर हैं. दोनों ही टीमों में दमदार खिलाड़ी हैं और हालिया सीरीज के जरिए कई खिलाड़ी मैच प्रैक्टिस और फॉर्म हासिल करके आ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि मुंबई इंडियंस का पलड़ा न केवल फॉर्म, बल्कि रिकॉर्ड और मनोवैज्ञानिक सहित तममाम पहलुओ से बहुत ज्यादा भारी है. हालांकि, टी20 दिन और पल विशेष का खेल है, लेकिन मुंबई के पास ऐसे बल्लेबाज और गेंदबाज हैं, जो पल विशेष में ही सामने वाली टीम पर आक्रमण करते हुए मैच पलट देने का माद्दा रखते हैं. शाम सात बजे टॉस होगा और साढ़े सात बजे मुकाबले की पहली गेंद चेन्नई के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेली जाएगी. चलिए दोनों टीमों से जुड़ी खास बातें जान लीजिए:More Related News