MI vs RCB: क्रिस लिन के हवाई छक्के को देखकर हैरत में पड़े विराट कोहली, दिया ऐसा रिएक्शन..देखें Video
NDTV India
MI vs RCB: आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के ओपनर क्रिस लिन (Chris Lynn) ने धमाकेदार पारी खेली और 35 गेंद पर 49 रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का शिकार बने. सुंदर ने खुद से दौड़ लगाकर अपनी ही गेंद पर खूबसूरत कैच लेकर विस्फोटक लिन को पवेलियन भेजा.
MI vs RCB: आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के ओपनर क्रिस लिन (Chris Lynn) ने धमाकेदार पारी खेली और 35 गेंद पर 49 रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का शिकार बने. सुंदर ने खुद से दौड़ लगाकर अपनी ही गेंद पर खूबसूरत कैच लेकर विस्फोटक लिन को पवेलियन भेजा. क्रिस लिन ने अपनी 49 रन की पारी में 4 चौके और 3 छक्के जमाए. बता दें कि मुंबई इंडियंस की ओर से क्रिस लिन आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे हैं. लिन को हालांकि शुरूआत में थोड़ी सी मुश्किल का सामना करना पड़ा लेकिन कुछ समय क्रीज पर बिताने के बाद लिन ने तेजी से रन बनाने का सिलसिला शुरू कर दिया.More Related News