![MI vs RCB: कोहली का खुलासा, वास्तव में नीलामी से पहले ही मैक्सवेल को आरसीबी की कैप दे दी गयी थी.](https://c.ndtvimg.com/2021-04/ehk3o11g_glenn-maxwell-virat-kohli-twitter_625x300_09_April_21.jpg)
MI vs RCB: कोहली का खुलासा, वास्तव में नीलामी से पहले ही मैक्सवेल को आरसीबी की कैप दे दी गयी थी.
NDTV India
IPL 2021: विराट ने कहा कि मैक्सवेल एक अच्छे इंसान हैं. जब मैं ऑस्ट्रेलिया के दौरे में था, तब भी हमारे बीच खासी बातचीत हुयी थी. वह आरसीबी के साथ जुड़कर बहुत ही खुश हैं और मुझे इस समय उनके भीतर एक अलग ही ऊर्चा दिखायी पड़ रही है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उन्हें ग्लेन आईपीएल (IPL 2021) से पहले मैक्सवेल के भीतर एक अलग ही तरह की ऊर्जा दिखायी पड़ी. ध्यान दिला दें कि आरसीबी ने इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को इस साल 14.25 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम में खरीदा था. आरसीबी ने यह फैसला तब लिया था, जब पिछले साल इस खिलाड़ी का प्रदर्शन स्तरीय नहीं रहा था और चर्चा ऐसी भी हो रही थीं कि मैक्सवेल को कोई खरीदेगा भी, लेकिन तमाम अटकलों पर पानी फेरते हुए मैक्सवेल करोड़ों की रकम बटोरने में कामयाब रहे.More Related News