MI vs RCB: आईपीएल के ओपनिंग मैच में बैंगलोर ने किया जीत के साथ आगाज़
BBC
मैच में आरसीबी के हर्षल पटेल छाए रहे और उन्होंने अपनी मीडियम पेस गेंदबाज़ी से न सिर्फ़ मुंबई को परेशान किया बल्कि उसे बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक भी दिया.
साल 2021 में आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) टूर्नामेंट के पहले मैच और ओपनिंग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को दो विकेट से हरा दिया. शुक्रवार को हुए इस रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस ने नौ विकेट पर 159 रन बनाए थे और बैंगलोर की टीम ने स्कोर आठ विकेट पर 160 तक पहुँचाकर जीत दर्ज की. चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में विराट कोहली की टीम ने आख़िरी गेंद पर जीत दर्ज की. वहीं, मुंबई की यह आईपीएल के पहले मैच में नौवीं हार है. मुंबई इंडियंस साल 2013 से ही आईपीएल में अपना पहला मैच लगातार हारती आई है.More Related News