![MI vs PBKS: मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया, हार्दिक पांड्या ने खेली नाबाद 40 रनों की पारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/28/b7c3c2fba916e75598142e320b36ca82_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
MI vs PBKS: मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया, हार्दिक पांड्या ने खेली नाबाद 40 रनों की पारी
ABP News
MI vs PBKS Match Result: पंजाब किंग्स (PBKS) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडिंयंस (MI) को 136 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम ने आसानी ने हासिल कर लिया.
MI vs PBKS Match: आईपीएल (IPL 2021) में मंगलवार रात मुंबई इंडियंस (MI) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 विकेट से हरा दिया. पंजाब किंग्स ने शेख जायद स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के 42वें मुकाबले में मुंबई को 136 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे मुंबई ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इसी के साथ आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में मुंबई की टीम को तीन मुकाबले हारने के बाद पहली जीत मिली है. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 135 रन बनाए थे. मुंबई की ओर से कीरोन पोलार्ड और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए, जबकि क्रुणाल पांड्या और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट हासिल किया.
पंजाब के दिए 136 रनों के टारगेट को मुंबई की टीम ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. पांड्या ने छक्का जड़ टीम को जीत दिलाई. इसी के साथ मुंबई की टीम आईपीएल के दूसरे हाफ में जीत की पटरी पर लौट आई है. हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों पर नाबाद 40 रनों की आक्रामक पारी खेली, उनके अलावा पोलार्ड ने भी 7 गेंदों पर ताबड़तोड़ नाबाद 15 रन बनाये. मुंबई को 2 ओवर में जीत के लिये 16 रनों की आवश्यकता थी, जिसे पांड्या ने 19वें ओवर में भी हासिल कर लिया. उन्होंने शमी के ओवर में 17 रन बनाए. मुंबई की तरफ से सौरभ तिवारी ने सर्वाधिक 45 रनों का योगदान दिया.