![MI vs PBKS: पंजाब के सामने मुंबई को रोकने की कड़ी चुनौती](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-04%2F67533a1d-a1a9-4cc8-a1c4-ac792218a3d5%2FQsVm0mOhAB.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
MI vs PBKS: पंजाब के सामने मुंबई को रोकने की कड़ी चुनौती
The Quint
MI vs PBKS Match Preview: चेन्नई में पंजाब किंग्स का मुकाबला गत विजेता मुंबई इंडियन्स के साथ होगा. Punjab Kings will play against Mumbai Indians today in Chennai. Who will win the match?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन के 17वें मुकाबले में शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पंजाब किंग्स के सामने मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को रोकने की चुनौती होगी. बल्लेबाजी में मध्यक्रम में लड़खड़ाने के बावजूद मुंबई की टीम पंजाब के लिए कड़ी चुनौती पेश करेगी. लोकेश राहुल के नेतृत्व वाली पंजाब ने अपने चार मैचों में से सिर्फ एक में जीत हासिल की है और टीम ने पिछले दो मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स जैसे प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पिछले दो मैचों में बल्ले के साथ संघर्ष किया है.पंजाब ने जब भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है, तो उसके सामने काफी बड़े स्कोर रहे हैं. टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 222 रन बनाए थे और इसमें उसे केवल चार रन से ही जीत मिली थी. अगले मैच में, वे 196 रन के लक्ष्य का बचाव नहीं कर सके और दिल्ली कैपिटल्स ने उसे छह विकेट से हरा दिया.यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पंजाब अपनी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करता है या नहीं. क्रिस गेल ने बल्ले से संघर्ष किया है और उनके वेस्टइंडीज टीम साथी निकोलस पूरन के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, जिन्होंने पिछले सीजन में रन बनाए थे. पंजाब किंग्स दुनिया के नंबर-1 टी 20 बल्लेबाज इंग्लैंड के डेविड मलान को अंतिम एकादश में शामिल कर सकता है.चेन्नई की स्पिन वाली पिच पर पंजाब का मध्यक्रम लड़खड़ाता दिख रहा है. टीम रवि बिश्नोई को वापस ला सकती है, जिन्होंने पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था. चेपक में पंजाब का यह केवल दूसरा मैच होगा, जबकि मंबई ने अपने सभी मैच यहीं खेले हैं.मुंबई की टीम को दो मैचों की जीत के बाद अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और टीम अब वापसी करना चाहेगी.संभावित टीमें:मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), एडम मिल्ने, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, इशान किशन (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कायरन पोलार्ड , क्रुणाल पंड्या, मार्को जानसेन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बाउल्ट, युधवीर सिंह.पंजाब किंग्स: लोकेश राहुल (कप्तान और विक...More Related News