![MI vs KKR: मुंबई इंडियंस से जीती हुई बाजी हारी केकेआऱ तो शाहरूख खान भड़के, KKR फैन्स से मांगी माफी](https://c.ndtvimg.com/2021-03/nlk9o41_shah-rukh-khan-ipl-trophy-afp_650x400_31_March_21.jpg)
MI vs KKR: मुंबई इंडियंस से जीती हुई बाजी हारी केकेआऱ तो शाहरूख खान भड़के, KKR फैन्स से मांगी माफी
NDTV India
KKR vs MI: रोमांचक मैच में केकेआर को मुंबई इंडियंस (MI vs KKR) ने 10 रन से हरा दिया. एक समय केकेआर मैच में पूरी तरह से हावी थी लेकिन राहुल चाहर ने 4 विकेट लेकर केकेआर की टीम को हार के दरवाजे पर पहुंचा दिया
KKR vs MI: रोमांचक मैच में केकेआर को मुंबई इंडियंस (MI vs KKR) ने 10 रन से हरा दिया. एक समय केकेआर मैच में पूरी तरह से हावी थी लेकिन राहुल चाहर ने 4 विकेट लेकर केकेआर की टीम को हार के दरवाजे पर पहुंचा दिया. फिर आखिर में जसप्रीत बुमराह और बोल्ट ने कसी हुई गेंदबाजी कर हारी हुई बाजी को जीत में बदल दिया. केकेआर की टीम आखिरी ओवर में 15 रन नहीं बना सकी और 10 रन से जीती हुई बाजी हार गई. मैच के बाद टीम का मालिक शाहरूख खान (Shahrukh Khan) ने ट्वीट कर केकेआऱ के फैन्स से माफी मांही. शाहरूख ने ट्वीट किया और लिखा, 'सिर्फ इतना कह सकता हूं, बेहद ही खराब परफॉर्मेंस, केकेआऱ के फैन्स से माफी मांगता हूं.'.. शाहरूख का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है.More Related News