MI vs DC Live Score: मुंबई को लगा पहला झटका, कप्तान रोहित शर्मा 7 रन बनाकर आउट
ABP News
MI vs DC IPL 2021 Live Score: आईपीएल (IPL 2021) के दूसरे फेज में कई हार मिलने के बाद मुंबई (MI) जीत की पटरी पर लौट चुकी है, जबकि दिल्ली (DC) का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है.
IPL 2021, Match 46: आईपीएल (IPL 2021) में आज शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) के साथ होगा. एक तरफ जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में मुंबई (MI) की टीम कई मुकाबलों में हार मिलने के बाद जीत की पटरी पर लौट चुकी है, तो दूसरी तरफ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टीम दिल्ली (DC) शानदार प्रदर्शन की बदौलत प्लेऑफ में जगह बनाने के बेहद करीब है.
फिलहाल दिल्ली की टीम 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल (Points Table) में दूसरे नंबर पर है, जबकि मुंबई 10 अंकों के साथ छठवें नंबर पर है. आज के मुकाबले को जीतकर दिल्ली प्लेऑफ में जगह पक्की करना चाहेगी, जबकि मुंबई प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखने की कोशिश करेगी. मुंबई को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने सभी मुकाबले जीतने होंगे.