MI vs DC: मुंबई और दिल्ली के बीच महामुकाबला, आकाश चोपड़ा ने चुनी दोनों टीमों की प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों को बदला
NDTV India
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच सुपरहिट मुकाबला होने वाला है. मुंबई के लिए खुद को प्लेऑफ में बनाए रखना है तो यह मैच जीतना जरूरी है
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच सुपरहिट मुकाबला होने वाला है. मुंबई के लिए खुद को प्लेऑफ में बनाए रखना है तो यह मैच जीतना जरूरी है. दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी. आजका मैच खासकर मुंबई के लिए काफी अहम है. प्लेऑफ की रेस में नंबर 4 पर बने रहने के लिए मुबंई का मुकबला केकेआर और पंजाब किंग्स के साथ होना है. ये दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. वहीं. इस अहम मैच से पहले कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपनी ओर से दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में मंबई की टीम में एक बदलाव करने के सुझाव दिए हैं. चोपड़ा के अनुसार मुंबई अपनी प्लेइंग इलेवन में जयंत यादव को क्रुणाल पंड्या के बदले टीम में रख सकती है. वहीं. दिल्ली की प्लेइंग इलेवन के लिए चोपड़ा ने मार्कस स्टोयनिस को टीम में रखने की वकालत की है. उन्हें ललित यादव की जगह प्लेइंग इलेवन में रखने को लेकर अपनी राय दी है.