MI vs DC: प्लेऑफ में जगह पक्की करना होगा दिल्ली का मकसद, रेस में बनी रहना चाहेगी मुंबई, ये हो सकती है Playing 11
ABP News
Mumbai Indians vs Delhi Capitals: मुंबई इस मैच में जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेगी. दिल्ली कैपिटल्स की टीम 16 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए लगभग क्वॉलिफाई कर चुकी है.
Mumbai Indians vs Delhi Capitals: आईपीएल 2021 में आज सुपर सैटरडे के दिन दो मुकाबले खेले जाने हैं. आज का पहला मैच मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर साढ़े तीन बजे से दोनों टीमों के बीच ये भिड़ंत होगी. मुंबई ने अब तक यूएई में आईपीएल के दूसरे फेज में चार मैच खेले हैं. जिनमें से तीन में उसे हार मिली है. हालांकि पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत के साथ कप्तान रोहित शर्मा की टीम 10 अंकों के साथ प्लेऑफ के रेस में बनी हुई है. टीम इस मैच में जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति और बेहतर करना चाहेगी.
वहीं कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 16 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए लगभग क्वॉलिफाई कर चुकी है. हालांकि टीम को पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और वो मुंबई के खिलाफ जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी.