
MI vs CSK: पोलार्ड के इस बहुत ही खास रिकॉर्ड के क्या कहने, आतिशी गेल भी हैं बहुत पीछे
NDTV India
IPL 2021, MI vs CSK: आईपीएल (IPL 2021) में पोलार्ड के बल्ले की ऐसी पावर लंबे समय बाद देखने को मिली, जब उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों पर चार चौकों और छह छक्कों से अर्द्धतक जड़ा. जमीनी से ज्यादा हवाई शॉटों की बारिश की और देखते ही देखते चेन्नई के खिलाड़ियों की बॉडी लैंग्वेज बदल गयी.
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के आतिशी बल्लेबाज केरोन पोलार्ड के कहने. पोलार्ड ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ शनिवार खेले गए मुकाबले ( विस्तृत मैच रिपोर्ट) में ंऐसा आतिशी पारी खेली, जो पोलार्ड के प्रशंसकों को आने वाले कई सालों तक याद रहेगी. पहले पोलार्ड ने आतिशी अर्द्धशतक जड़ा कि पिच के पीछे खड़े एमएस धोनी (MS Dhoni) के चेहरे का रंग उड़ गया. और मैच खत्म होते-होते उन्होंने चेन्नई के तमाम प्रशंसकों सहित पूरी टीम के ही होश फाख्ता कर दिए. आईपीएल (IPL 2021) में पोलार्ड के बल्ले की ऐसी पावर लंबे समय बाद देखने को मिली, जब उन्होंने जमीनी से ज्यादा हवाई शॉटों की बारिश की और देखते ही देखते पोलार्ड की आंधी में मुंबई इंडियंस उड़ गए.More Related News