
MI vs CSK: चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, दोनों टीमों में हुए कई बड़े बदलाव
ABP News
IPL 2022, MI vs CSK: आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.
MI vs CSK, Playing 11 Update: आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. मुंबई को पहले बल्लेबाजी करनी होगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का अभी तक इस सीजन में जीत का खाता नहीं खुला है और टीम अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दूसरी तरफ रविंद्र जडेजा की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सफर भी कुछ इसी तरह का रहा है. चेन्नई को अब तक छह मैचों में से केवल एक मैच में जीत मिली है. अगर आज चेन्नई की टीम हारी, तो मुंबई के बाद प्लेऑफ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन सकती है.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन