Mi 11 Ultra First Sale: इंतजार हुआ खत्म! इस दिन होगी Mi 11 Ultra की पहली सेल
ABP News
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते Mi 11 Ultra का शिपमेंट नहीं पाया और इसी वजह से शाओमी के इस प्रीमियम फोन की बिक्री में इतनी देरी हुई है, लेकिन अब जल्द ही इसकी बिक्री शुरू होने जा रही है.
भारतीय बाजार में अपना सिक्का जमा चुकी चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi के प्रीमियम स्मार्टफोन Mi 11 Ultra का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है. दरअसल कंपनी ने इस फोन की पहली सेल का ऐलान कर दिया है. Mi 11 Ultra की पहली सेल सात जुलाई को आयोजित की जाएगी. कंपनी ने इस फोन को इस साल अप्रैल में लॉन्च किया था, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते इसका शिपमेंट नहीं हो पाया, जिसकी वजह से इसकी बिक्री में देरी हुई. इस सेल में फोन पर कई आकर्षक ऑफर्स भी उपलब्ध होंगे. आइए जानते हैं कितनी है फोन की कीमत और इसके फीचर्स. Xiaomi Mi 11 Ultra के स्पेसिफिकेशंसMi 11 Ultra में 6.81-इंच 2K WQHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 3,200 × 1,440 पिक्सल है. प्रोटेक्शन के लिए इस पर गोरिल्ला ग्लास लगाया गया है. ये फोन एंड्रॉयड बेस्ड MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. Mi 11 Ultra ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में अवेलेबल है. फोन की कीमत 69,990 रुपये है.More Related News