
Mi 11 Lite 4G जल्द भारत में होगा लॉन्च, जान लें इसके फीचर
Zee News
Xiaomi जल्द अपना नया स्मार्टफोन Mi 11 Lite 4G को लॉन्च करने वाली है. Xiaomi ने फोन का टीजर रिलीज किया है, हालांकि लॉन्चिंग तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
नई दिल्ली: Xiaomi जल्द अपना नया स्मार्टफोन Mi 11 Lite 4G को लॉन्च करने वाली है. Xiaomi ने फोन का टीजर रिलीज किया है, हालांकि लॉन्चिंग तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. Xiaomi ने फोन के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है लेकिन सोनल ने “_IT_ & L_AD_D” के साथ ट्वीट किया है जिसका मतलब “Lite & Loaded” (Mi 11 Lite) निकाला जा रहा है. इससे पहले टेलीग्राम के MIUI अपडेट ट्रैकर चैनल पर Mi 11 Lite 4G को लेकर कुछ जानकारी शेयर की गई थी जिसमें रोम के बारे में बताया गया था. _IT_ & L_AD_D — Sumit Sonal (@sumitsonal)More Related News