MI के James Neesham का बड़ा बयान, भारत में नहीं हो पाएगा IPL और T20 World Cup
Zee News
MI के James Neesham ने कहा है उनको नहीं लगता कि अब IPL 14 के बाकी बचे हुए 31 मैच इस साल भारत में हो पाएंगे. आईपीएल के बायो-बबल के अंदर कोविड-19 के मामले पाए जाने के बाद यह टूर्नामेंट स्थगित कर दिया गया था.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) को भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते प्रभाव के चलते निलंबित कर दिया गया. इस बड़ी लीग में लगातार खिलाड़ी और स्टॉफ सदस्य कोरोना की चपेट में आ रहे थे, जिसके बाद ये बड़ा निर्णय लिया गया. आईपीएल के रोके जाने के बाद लगातार ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या अब आईपीएल दोबारा आयोजित हो पाएगा या नहीं. इसी बीच न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम (James Neesham) ने कहा है उनको नहीं लगता कि अब आईपीएल-14 के बाकी बचे हुए 31 मैच इस साल भारत में हो पाएंगे. आईपीएल के बायो-बबल के अंदर कोविड-19 के मामले पाए जाने के बाद यह टूर्नामेंट स्थगित कर दिया गया था.More Related News