MG Hector Shine इलेक्ट्रिक सनरूफ फीचर्स के साथ भारत में हुई लॉन्च, इतनी है प्राइस
ABP News
भारत में अपने पोर्टफॉलियो को और मजबूत करते हुए MG ने अपनी नई कार Hector Shine को लॉन्च कर दिया है. इसमें खास इलेक्ट्रिक सनरूफ दी गई है. इसके अलावा इसका लुक भी काफी आकर्षक है.
Hector की दूसरी सालगिराह के मौके पर एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने भारत में अपनी लाइन-अप में हेक्टर शाइन के तौर पर एक और वेरिएंट जोड़ा है. पेट्रोल एमटी, डीजल एमटी और पेट्रोल सीवीटी में उपलब्ध हेक्टर शाइन की कीमत 14.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) से शुरू होती है. नए वेरिएंट में बिल्कुल नया इलेक्ट्रिक सनरूफ, 17 इंच के अलॉय व्हील और 26.4 सेमी एचडी टचस्क्रीन एवीएन सिस्टम है जिसमें एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो है. इसके अलावा शाइन सीवीटी एक इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और स्मार्ट एंट्री, क्रोम डोर हैंडल्स और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग से लैस है. मिलेंगे ये फीचर्सMG आकर्षक मूल्य की पेशकश पर लेदर सीट कवर और स्टीयरिंग व्हील कवर, विंडो सनशेड, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस फोन चार्जिंग और 3डी केबिन मैट समेत क्यूरेटेड एसेसरीज पैकेज के साथ हाई एस्थेटिक और फंक्शनल वैल्यू भी पेश कर रही है. इस कार को एमजी शील्ड का सपोर्ट है, जो 5-5-5 की ऑफरिंग देता है. इसमें पांच साल की अनलिमिटेड-किलोमीटर वारंटी, पांच साल तक रोडसाइड असिस्टेंस और पांच लेबर-फ्री सर्विसेस शामिल हैं.More Related News