
MG Hector का नया अवतार हुआ लॉन्च, अब E20 फ्यूल पर दौड़ेगी एसयूवी, जानें क्या है ख़ास
AajTak
2025 MG Hector: एमजी मोटर ने साल 2019 में भारतीय बाजार में अपनी हेक्टर के साथ ही एंट्री की थी. अब कंपनी ने इस एसयूवी को एक बार फिर से नए सरकारी नियमों के अनुसार E20 फ्यूल वाले इंजन के साथ अपडेट किया है.
JSW MG मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी MG Hector को नए सरकारी नियमों के अनुसार अपडेट कर बाजार में लॉन्च किया है. इस एसयूवी को कंपनी ने अब नए E20-अनुरूप इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में उतारा है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. सरकार के नए नियम के अनुसार 1 अप्रैल, 2025 के बाद निर्मित पेट्रोल वाहनों में E20 फ्यूल वाले इंजन को दिया जाना अनिवार्य है.
भारत सरकार के आदेश के आधार पर एमजी मोटर ने 31 मार्च, 2025 से E20 Hector का उत्पादन शुरू कर दिया है. कंपनी अपने मिडनाइट कार्निवल ऑफर के तहत हेक्टर पर 4 लाख रुपये तक के विशेष लाभ भी दे रही है. यह 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 2 साल की रोडसाइड असिस्टेंस के अलावा 2 साल या 1 लाख किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी के साथ आ रही है. कंपनी का दावा है कि ये ऑफर वैल्यू-फॉर-मनी है जो 5 साल तक की पीस-ऑफ माइंड ओनरशिप प्रदान करता है. इस ऑफर के तहत Hector खरीदने वाले 20 लक्की विजेताओं को लंदन का ट्रिप भी दिया जा रहा है.
कैसी है एसयूवी:
हेक्टर दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध है. जिसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है. पेट्रोल इंजन 141 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. यह दो ट्रांसमिशन ऑप्शन में आता है जिसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल है.
दूसरी ओर, 2-लीटर डीजल, स्टेलेंटिस से लिया गया है और ये इंजन 168 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. यानी डीजल इंजन के साथ ग्राहकों को केवल एक ही ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा.
वेरिएंट और फीचर्स:

Ubon Breakfast Maker Review: ऑडियो और स्मार्टफोन एक्सेसरीज से आगे बढ़ते हुए Ubon ने होम अप्लायंस कैटेगरी में एंट्री कर ली है. इस कैटेगरी में कंपनी ने कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं, जिसमें से एक Ubon ब्रेकफास्ट मेकर है. ये डिवाइस थ्री-इन-वन फीचर के साथ आता है. ये अकेला डिवाइस अवन, ग्रिलर और कॉफी मेकर तीनों का काम करता है.

सैमसंग ने अपने अपकमिंग इवेंट First Look का टीजर जारी कर दिया है. इस इवेंट में कंपनी 2026 को लेकर अपने प्लान को अनवील करेगी. सैमसंग का ये इवेंट CES 2026 से दो दिन पहले हो रहा है, जिसमें ब्रांड अपने अपकमिंग प्रोडक्ट्स को टीज कर सकता है. इस इवेंट का एक टीजर भी कंपनी ने जारी कर दिया है. आइए जानते हैं इसमें क्या कुछ खास होगा.











