
MG Gloster SUV Launch: एमजी ग्लोस्टर का 7-सीटर Savvy वेरिएंट आज भारत में देगा दस्तक, मिलेंगे ये खास मोड्स
ABP News
MG Gloster SUV को साल 2020 के अक्टूबर में भारत में पेश किया गया था. आज कंपनी इसका 7-सीटर सेवी वेरिएंट बाजार में उतारने जा रही है. देखना होगा कि कंपनी इसकी कितनी कीमत तय करती है.
ब्रिटिश ऑटो कंपनी MG मोटर इंडिया आज अपनी Gloster SUV का 7-सीटर Savvy वेरिएंट लॉन्च करने जा रही है. अभी ये 6- सीटर वेरिएंट में अवेलेबल है. नए 7-सीटर वेरिएंट मौजूदा 6-सीटर Savvy वेरिएंट के मुकाबले अफॉर्डेबल होने की उम्मीद है. इस 7-सीटर सेवी वेरिएंट के अलावा, एमजी ग्लोस्टर में अभी सुपर और शार्प वेरिएंट के साथ 7-सीटर लेआउट उपलब्ध है. कंपनी ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है. आइए जानते हैं इसमें क्या-क्या खास होगा. ये होंगे फीचर्सMG Gloster SUV में कई मजेदार और लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिनमें 12.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12-स्पीकर स्टीरियो सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले- एंड्रॉयड ऑटो, पैनोरमिक सनरूफ, लैदर अपहोल्स्ट्री, 360-डिग्री कैमरा, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 12-वे इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबले ड्राइवर सीट, ऑटो-लेवेल्लिंग LED हेडलैम्प्स और 19-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स शामिल हैं. यही नहीं एमजी की इस एसयूवी में एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.More Related News