MG Astor Booking Start: देश की पहली AI तकनीक से लैस एसयूवी एमजी एस्टर की बुकिंग आज से शुरू, जानें इसके फीचर्स और कीमत
ABP News
MG की नई एसयूवी Astor की बुकिंग आज से शूरू हो गई है. इस गाड़ी में एमजी ने कई शानदार फीचर्स दिए हैं, जो आपका ध्यान अपनी ओर खींच सकते हैं.
MG Motor भारत में अपनी पकड़ मजबूत करने में लगातार लगा हुआ है. कंपनी भारत में अपनी गाड़ियों के पोर्टफोलियो को लगातार बेहतर कर रही है. कंपनी ने कुछ दिन पहले ही भारतीय बाजार में अपने नई एसयूवी MG Astor को सबके सामने रखा था. कंपनी ने इसे पेश करते हुए यह भी दावा किया था कि यह भारत की पहली AI तकनीक से लैस कार होगी. इसके अलावा A-DAS से लैस सेगमेंट की पहली गाड़ी होगी.
आज से शुरू हुई बुकिंग
More Related News