MG Astor की LED DRL हेडलैंप Tail lights की डिटेल्स आईं सामने, जानें कैसा होगा डिजाइन
ABP News
MG की नई SUV Astor अगले महीने लॉन्च हो सकती है. ये मिड साइज SUV पर्सनल AI असिस्टेंट से लैस होगी, जिससे आपको सनरूफ खोलने और बंद करने जैसे कई ऑपरेशन में मदद मिलेगी.
MG ने हाल ही में भारत के लिए Astor SUV का खुलासा किया है. ये कार कंपनी की भारत में अगला बड़ा लॉन्च होगा. हमनें पहले भी इस मिडसाइज एसयूवी के कुछ फीचर्स के बारे में बात की थी, लेकिन इस बार हम आपको एलईडी डीआरएल हेडलैंप और एस्टोर के टेल-लैंप दिखाएंगे. Astor के फ्रंट में एलईडी हेडलैंप डीआरएल के साथ हेक्सागोनल ग्रिल दी जाएगी. एलईडी डीआरएल टर्न इंडिकेटर्स के रूप में भी काम करते हैं. जैसा कि आप देख सकते हैं, टेल-लैंप कार से बाहर निकलते हैं और Astor को चौड़ा बनाते हैं. लेटेस्ट फीचर्स से होगी लैसMG Astor SUV के दूसरे फीचर्स में एक पेनोरॉमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग और एक संचालित ड्राइवर की सीट आदि की उम्मीद है. ADAS तकनीक की सुविधा के साथ-साथ लेवल 2 क्षमता के साथ-साथ एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो इमरजेंसी ब्रेक, आगे की टक्कर की अलर्ट, लेन डिपार्चर कंट्रोल के साथ कई शानदार फीचर्स दिए जा सकते हैं.More Related News