MG Astor आज भारत में होगी लॉन्च, जानें AI तकनीक से लैस SUV की कितनी होगी कीमत
ABP News
MG Astor मिड-साइज एसयूवी आज भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च की जाएगी. कंपनी इसे दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगी. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ आने वाली ये देश की पहली कार होगी.
MG Astor: ब्रिटिश ऑटो कंपनी MG Motors आज भारतीय बाजार में अपनी लेटेस्ट एसयूवी MG Astor को ऑफिशियली लॉन्च करने जा रही है. साथ ही आज इसकी कीमतों से भी पर्दा उठ जाएगा. ये SUV आज दोपहर 12 बजे लॉन्च की जाएगी. कंपनी ने इसके लिए मीडिया इन्वाइट्स भी भेज दिए हैं. इसकी खासियत ये है कि ये AI मतलब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ पेश जाएगी. इस तकनीक से लैस ये देश की पहली कार होगी. कंपनी इसे दो इंजन ऑप्शंस और करीब आठ वेरिएंट्स के साथ बाजार में उतार सकती है. आइए जानते हैं इस एसयूवी में क्या कुछ खास है.
ऐसा है डिजाइनएमजी के इस नए एसयूवी में हेक्सागोनल ग्रिल, नया बंपर, फॉग लैंप और एलईडी रनिंग लाइट्स इसके लुक को शानदार बनाते हैं. वहीं गाड़ी के रियर में ड्युअल एग्जॉस्ट के साथ फॉक्स स्कीड प्लेट को शामिल किया गया है. इस गाड़ी के पहियों में 17 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील दिया जाता है.