MG मोटर ने अपनी अपकमिंग SUV में कनेक्टेड फीचर के लिए इस कंपनी से मिलाया हाथ, बेहतर होगा एक्सपीरिएंस
ABP News
कंपनी ने कहा कि जियो के साथ पार्टनरशिप यह तय करेगी कि कंपनी की MG मोटर की अपकमिंग मिड साइज कनेक्टेड एसयूवी ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को कैसे आसान बनाएगी. ये एसयूवी साल के आखिर में लॉन्च की जा सकती हैं.
पॉपुलर ऑटो कंपनी MG मोटर इंडिया ने अपनी अपकमिंग मिड साइज SUV में इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) फीचर्स के लिए डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर जियो (Jio) इंडिया के साथ हाथ मिलाया है. एमजी मोटर हेक्टर और जेडएस ईवी जैसे मॉडल बेचती है और उसके आने वाले मॉडल में जियो के आईओटी सॉल्यूशंस वाले आईटी सिस्टम इनेबल होंगे. एमजी मोटर्स की अपकमिंग मिड साइज एसयूवी की इस साल की अंतिम तिमाही में भारतीय ऑटो मार्केट में एंट्री हो सकती है. हालांक इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. 'ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे टेक्नोलॉजी'कंपनी ने एक बयान में कहा कि एमजी की अपकमिंग मिड साइज SUV के कस्टमर्स को न केवल महानगरों में बल्कि छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी कनेक्टिविटी के साथ ही जियो की व्यापक इंटरनेट पहुंच से फायदा मिलेगा. एमजी मोटर्स इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा कि टेक्नोलॉजी और इनोवेशन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और सॉफ्टवेयर से चलने वाले डिवाइस का महत्व बढ़ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि जियो के साथ साझेदारी इसी दिशा में एक मजबूत कदम है.More Related News