
MG मोटर इंडिया ने 2021 में ZS EV की बिक्री में 145% की वृद्धि दर्ज की
NDTV India
MG मोटर इंडिया ने ZS EV की 2021 में 2,798 कारें बेचीं, जो कि 2020 में बेची गई 1,142 कारों की तुलना में 145 प्रतिशत की सालाना वृद्धि है.
MG मोटर इंडिया ने ZS EV इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV की जबरदस्त डिमांड देखी है. कैलेंडर वर्ष 2021 (जनवरी-दिसंबर) में चीनी स्वामित्व वाली ब्रिटिश कार निर्माता ने भारत में ZS EV की 2,798 कारें बेचीं, जो कि कैलेंडर वर्ष 2020 में बेची गई 1,142 कारों की तुलना में 145 प्रतिशत की सालाना वृद्धि है. MG मोटर के EV लाइनअप में ZS EV एकमात्र इलेक्ट्रिक कार है. कंपनी के अनुसार इलेक्ट्रिक कार की हर महीने लगभग 700 बुकिंग प्राप्त होती है.
More Related News