
MG मोटर इंडिया ने फरवरी 2022 में बेची 4,528 कारें, दर्ज की 5% सालाना वृद्धि
NDTV India
फरवरी 2022 में MG मोटर इंडिया ने 4,528 कारें बेची, फरवरी 2021 में बेचे गई 4,329 कारों की तुलना में, कंपनी ने साल-दर-साल लगभग 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की
MG मोटर इंडिया ने फरवरी 2022 के मासिक बिक्री आंकड़े जारी किए हैं, इस दौरान कंपनी की कुल रीटेल बिक्री 4,528 यूनिट की रही है. फरवरी 2021 में बेचे गए 4,329 वाहनों की तुलना में, MG मोटर ने पिछले महीने की बिक्री में साल-दर-साल (YoY) लगभग 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. एमजी का मासिक प्रदर्शन भी कुछ ऐसा ही रहा. कंपनी ने जनवरी 2022 में 4,306 यूनिट बेचीं थी और फरवरी 2022 में 5.1 प्रतिशत की महीने-दर-महीने (MoM) वृद्धि दर्ज की. MG मोटर इंडिया का कहना है कि जहां सप्लाई चेन की बाधाएं थीं, वहीं मांग मजबूत रही क्योंकि MG ने नई बुकिंग का एक अच्छा नंबर हासिल किया है.
More Related News