
MG मोटर इंडिया ने जुलाई 2021 में हासिल की MG ZS EV के लिए 600 बुकिंग
NDTV India
जुलाई 2021 में MG ZS EV के लिए 600 बुकिंग मिली हैं जिसका मतलब है भारतीय ग्राहकों ने इलेक्ट्रिक वाहनों में दिलचस्पी लेना शुरू कर दिया है. राजीव छाबा.
MG मोटर इंडिया का रुख़ भारतीय बाज़ार के लिए साफ बना हुआ है जिसमें कंपनी अपना पूरा ध्यान SUV और इलेक्ट्रिक कारों लगा रही है. फ्रीव्हीलिंग के ताज़ा एपिसोड में कार एंड बाइक के एडिटर-इन-चीफ, सिद्धार्थ विनायक पाटणकर से बातचीत के दौरान MG मोटर इंडिया के प्रसिडेंट और एमडी, राजीव छाबा ने कहा कि जुलाई 2021 में MG ZS EV के लिए 600 बुकिंग मिली हैं जिसका मतलब है भारतीय ग्राहकों ने इलेक्ट्रिक वाहनों में दिलचस्पी लेना शुरू कर दिया है. इसकी सबसे बड़ी वजहों में से एक कंपनियों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही पर्याप्त सुविधाएं हैं जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों को तेज़ी से अपनाने में बहुत फायदा मिल रहा है.More Related News