MG मोटर इंडिया को अगस्त 2021 में मिली ZS EV के लिए 700 से ज़्यादा बुकिंग
NDTV India
MG ने ZS EV को नई आई-स्मार्ट कनेक्टेड कार तकनीक के साथ पेश किया है जैसा हैक्टर फेसलिफ्ट के साथ देखा गया है. जानें एक चार्ज में कितना चलेगी?
MG मोटर इंडिया भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बेचने वाली कुछ कंपनियों में एक है जिसकी दमदार क्षमता वाली इलेक्ट्रिक SUV ZS EV देश में काफी पसंद की जा रही है. कंपनी ने अगस्त 2021 में अबतक की सबसे अच्छी बिक्री भारतीय बाज़ार में दर्ज की है जहां MG को इलेक्ट्रिक SUV के लिए 700 से ज़्यादा बुकिंग मिली है. सोशल मीडिया पर इस आंकड़े की जानकारी देते हुए MG मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर, राजीव छाबा ने कहा कि, "अगस्त में हमें 700 से ज़्यादा बुकिंग मिली हैं, और कुछ लोग कहते हैं कि भारत इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तैयार नहीं है!! मेरा मानना है कि इलेक्ट्रिक वाहनों को चलन में आने को अभी काफी समय है, लेकिन ये आंकड़े निश्चित तौर पर सच्चाई बयां करते हैं." We recieved more than 700 ZS EV bookings in August! And some say India in not ready for EV!! I reckon long way to go for meaningful electrification and many things to be done but the numbers are eye opener for sure!More Related News