
MG ने जारी की बिल्कुल नई वन SUV की झलक, इसी महीने होगा ग्लोबल प्रिमियम
NDTV India
कार में इस्तेमाल किए गए सिग्मा प्लैटफॉर्म पर इलेक्ट्रिक कारें भी बनाई जा सकती हैं. यह बताने की ज़रूरत नहीं है कि नई MG वन एक कनेक्टेड कार होगी.
MG मोटर ने अपनी ताज़ा SUV MG वन की झलक जारी कर दी है. दुनिया के सामने इस नई SUV से पर्दा 30 जुलाई 2021 को हटाया जाने वाला है. कहा गया है कि नई SUV को ब्रांड की ताज़ा डिज़ाइन पर बनाया गया है और बहुत आधुनिक तकनीक दी गई है. यह कार MG के नए सिग्मा आर्किटैक्चर पर आधारित है जो ऑल-इन-वन मॉड्युलर डिज़ाइन वाला प्लैटफॉर्म है. MG वन के साथ ताकतवर चिप तकनीक भी दी गई है जो ऐक्टिव डिजिटल ईको सिस्टम के साथ आती है. कार में इस्तेमाल किए गए सिग्मा प्लैटफॉर्म पर इलेक्ट्रिक कारें भी बनाई जा सकती हैं. यह बताने की ज़रूरत नहीं है कि नई MG वन एक कनेक्टेड कार होगी.More Related News