![MG की सबसे आधुनिक कॉम्पैक्ट SUV ऐस्टर से इस तारीख को भारत में हटेगा पर्दा](https://c.ndtvimg.com/2021-09/a15532f_mg-astor-650_650x400_13_September_21.jpg)
MG की सबसे आधुनिक कॉम्पैक्ट SUV ऐस्टर से इस तारीख को भारत में हटेगा पर्दा
NDTV India
मॉरिस गैराजेस इंडिया आखिरकार इसी हफ्ते नई ऐस्टर कॉम्पैक्ट SUV से पर्दा हटाने वाली है. ऐस्टर असल में MG ZS EV का पेट्रोल अवतार है. पढ़ें पूरी खबर...
मॉरिस गैराजेस इंडिया आखिरकार इसी हफ्ते नई ऐस्टर कॉम्पैक्ट SUV से पर्दा हटाने वाली है. ऐस्टर असल में MG ज़ैडएस ईवी का पेट्रोल अवतार है जिसे 15 सितंबर 2021 को भारतीय बाज़ार में पेश किया जाएगा. जहां कंपनी ने कार के लॉन्च की तारीख और कीमत की कोई जानकारी नहीं दी है, हमें लगता है कि नई SUV अगले 2 हफ्तों में भारत में लॉन्च की जाएगी. आगामी ऐस्टर MG मोटर इंडिया की ओर से सबसे आधुनिक तकनीक से लैस कार होगी. MG मोटर इंडिया ने ऐस्टर कॉम्पैक्ट SUV को ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ पेश करने का ऐलान किया है. MG मोटर ने यह खुलासा भी किया है कि ऐस्टर को जिओ सावन और मैपमायइंडिया नेविगेशन भी दिया जाएगा. ये दोनों इस कार में गाना.कॉम के अलावा दिए जाएंगे जो पहले से आईस्मार्ट इंटरफेस में मौजूद है.More Related News