![MG की बिल्कुल नई ऐस्टर कॉम्पैक्ट SUV AI इनसाइड स्टिकर्स के साथ नज़र आई](https://c.ndtvimg.com/2021-08/70ou6vm8_mg-astor-camouflage_625x300_17_August_21.jpg)
MG की बिल्कुल नई ऐस्टर कॉम्पैक्ट SUV AI इनसाइड स्टिकर्स के साथ नज़र आई
NDTV India
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक की झलक दिखाते हुए MG की नई ऐस्टर एआई इनसाइड लिखे स्टिकर्स के साथ दिल्ली में परीक्षण के दौरान देखी गई है.
MG मोटर इंडिया अपना चौथा वाहन भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. MG ऐस्टर नाम से लॉन्च की जाने वाली यह कॉम्पैक्ट SUV ना सिर्फ ब्रांड की सबसे सस्ती कार होगी, बल्कि कार के साथ बतौर सबसे अहम फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई तकनीक दी जाएगी. यहां तक कि MG ऐस्टर पहली कार होगी जिसे कॉन्सेप्ट ऑफ कार ऐज़ अ प्लैटफॉर्म (CAAP) सॉफटवेयर मिलेगा, इससे ब्लॉकचेन, मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे और भी कई फीचर्स मिलेंगे. इसी की झलक दिखाते हुए MG की नई कार एआई इनसाइड लिखे स्टिकर्स के साथ दिल्ली में परीक्षण के दौरान देखी गई है.More Related News