
MG ऐस्टर कॉम्पैक्ट SUV के सभी वेरिएंट्स में मिलेगा ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो
NDTV India
MG ऐस्टर सेगमेंट में पहली कार होगी जिसके साथ लेवल 2 ADAS फीचर मिलेगा. यह AI असिस्टेंट के साथ आता है. जानें कितनी आधुनिक होगी नई MG ऐस्टर?
MG मोटर इंडिया ने ऐस्टर कॉम्पैक्ट SUV को ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ पेश करने का ऐलान किया है. MG के आईस्मार्ट इंटरफेस में यह फीचर्स करीब दो साल से नदारद था जब एजी हैक्टर लॉन्च की गई थी. हालांकि अब हैक्टर के साथ यह पेश किया जा चुका है और ऐस्टर के सभी वेरिएंट्स में सामान्य तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा. MG मोटर ने यह खुलासा भी किया है कि ऐस्टर को जिओ सावन और मैपमायइंडिया नेविगेशन भी दिया जाएगा. ये दोनों इस कार में गाना.कॉम के अलावा दिए जाएंगे जो पहले से आईस्मार्ट इंटरफेस में मौजूद है.More Related News