![MG ऐस्टर कॉम्पैक्ट SUV की बुकिंग शुरू होते ही 2021 के लिए पूरी तरह बिकी](https://c.ndtvimg.com/2021-09/53pco72_mg-astor_625x300_15_September_21.jpg)
MG ऐस्टर कॉम्पैक्ट SUV की बुकिंग शुरू होते ही 2021 के लिए पूरी तरह बिकी
NDTV India
MG ने ऐलान किया था कि दिसंबर 2021 तक 5,000 कारें ग्राहकों को सौंपने का लक्ष्य लेकर चल रही है और लगता है कि कंपनी को इसी संख्या में बुकिंग मिल चुकी हैं.
MG मोटर इंडिया ने आज सुबह आधिकारिक रूप से ऐस्टर कॉम्पैक्ट SUV के लिए बुकिंग शुरू की थी और अब यह कार साल 2021 के लिए बिक चुकी है. MG ने ऐलान किया था कि कंपनी दिसंबर 2021 तक 5,000 कारें ग्राहकों को सौंपने का लक्ष्य लेकर चल रही है और अब लगता है कि कंपनी को इसी संख्या में बुकिंग मिल चुकी हैं. 1 नवंबर 2021 से MG ऐस्टर का पहला जत्था ग्राहकों को मिलना शुरू होगा, वहीं कंपनी का मानना है कि 2022 में बुकिंग का आंकड़ बढ़ेगा क्योकि वैश्विक सप्लाई चेन का मामला सुलझने वाला है. यह मॉडल एआई आधारित पर्सनर असिस्टेंट के साथ आया है और इसे सिर्फ पेट्रोल इंजन विकल्पों में पेश किया गया है.
More Related News