
MG इंडिया ने 8 नई हैक्टर एंबुलेंस नागपुर और विदर्भ के स्वास्थ्य विभागों को सौंपी
NDTV India
कुछ समय पहले ही महाराष्ट्र में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्री नितिन गडकरी ने MG मोटर इंडिया ने निवेदन किया था.
सेवा प्रोग्राम के अंतर्गत MG मोटर इंडिया ने 8 और रेट्रो फिट वाली हैक्टर एंबुलेंस नागपुर और विदर्भ के स्वास्थ्य विभागों को सौंपी हैं. जान बचाने के आधुनिक सिस्टम से लैस MG हैक्टर एंबुलेंस को MG के इंजीनियरों द्वारा गुजरात स्थित कंपनी के हलोल प्लांट में खासतौर पर तैयार किया जा रहा है. कुछ समय पहले ही महाराष्ट्र में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्री नितिन गडकरी ने MG मोटर इंडिया ने निवेदन किया था कि वह आधुनिक स्वास्थ्य व्यावस्थाओं से लैस 100 एंबुलेंस उपलब्ध कराए. केंद्रीय मंत्री के कहने पर कंपनी ने तत्काल प्रभाव से 8 रेट्रोफिटेड हैक्टर एंबुलेंस नागपुर के स्थानीय प्रशासन को सौंपी थी.More Related News