MG इंडिया नागपुर और विदर्भ में कोविड-19 मरीजों के लिए देगी 100 हैक्टर एंबुलेंस
NDTV India
केंद्रीय मंत्री के कहने पर कंपनी ने तत्काल 8 रेट्रोफिटेड हैक्टर एंबुलेंस स्थानीय प्रशासन को सौंप दी हैं. जानें किन उपकरणों से लैस है हैक्टर एंबुलेंस?
महाराष्ट्र में कोविड-19 महामारी ने बहुत बुरा हाल कर दिया है और नागपुर और विदर्भ जैसे क्षेत्रों में स्थिति और भी बुरी हो चुकी है, ऐसे में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्री नितिन गडकरी ने एमजी मोटर इंडिया ने निवेदन किया है कि वह आधुनिक स्वास्थ्य व्यावस्थाओं से लैस 100 एंबुलेंस उपलब्ध कराए. केंद्रीय मंत्री के कहने पर कंपनी ने तत्काल प्रभाव से 8 रेट्रोफिटेड हैक्टर एंबुलेंस नागपुर के स्थानीय प्रशासन को सौंप दी हैं. यह एंबुलेंस नागपुर में आम जनता को तमाम स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ अस्पताल पहुंचाने का काम करेगी. इसके अलावा कंपनी ने नितिन गडकरी की बात पर यह आश्वासन भी दिया है कि जितनी जल्दी हो सके, बाकी कस्टम बिल्ट एंबुलेंस महाराष्ट्र के बाकी इलाकों में भेजी जाएंगी.More Related News