Metro Brands Share: राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी मेट्रो ब्रांड्स की सुस्त लिस्टिंग, जानें निवेशकों को कितना नुकसान हुआ
ABP News
Metro Brands IPO Share Listing: राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी मेट्रो ब्रांड्स की लिस्टिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई है और आईपीओ में जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए हैं उन्हें कुछ नुकसान हुआ है.
Metro Brands IPO Share Listing: Big Bull राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के बड़े निवेश वाली मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) के शेयर आज स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो गए हैं. इसके शेयरों की आज सुस्त लिस्टिंग हुई है और कंपनी के शेयरों ने 13 फीसदी डिस्काउंट के साथ शेयर बाजार में एंट्री की है.
कितने रुपये पर हुए लिस्टमेट्रो ब्रांड्स के शेयरों की लिस्टिंग आईपीओ के इश्यू प्राइस 500 रुपये के मुकाबले बीएसई पर 436 रुपये के लेवल पर हुई है और एनएसई पर 437 रुपये प्रति शेयर पर हुई है. इसकी सुस्त लिस्टिंग से निवेशकों को मायूसी हुई है और अच्छे लिस्टिंग गेन की उम्मीद लगाए बैठे निवेशकों की मंशा पूरी नहीं हुई है. लिस्ट होने के बाद शुरुआती कारोबार में मेट्रो ब्रांड्स के शेयर 433 रुपये से लेकर 444 रुपये के बीच कारोबार करते देखे जा रहे हैं.