
Metro Brands IPO: 10 दिसंबर को खुलेगा राकेश झुनझुनवाला निवेशित मेट्रो ब्रांड्स का आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स
ABP News
Metro Brands IPO: फुटवियर क्षेत्र की दिग्गज रिटेलर मेट्रो ब्रांड्स IPO के जरिये 1370 करोड़ रुपये बाजार से जुटाने जा रही है. कंपनी ने 485 - 500 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है.
Rakesh Jhunjhunwala Backed Metro Brands IPO: Big Bull राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) निवेशित मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) का आईपीओ 10 दिसंबर को खुलने जा रहा है. फुटवियर क्षेत्र की देश की दिग्गज रिटेलर मेट्रो ब्रांड्स आईपीओ के जरिये 1370 करोड़ रुपये बाजार से जुटाने जा रही है.
मेट्रो ब्रांड्स ने तय किया आईपीओ का प्राइस बैंड
More Related News