Met Gala: अमेरिका की महिला राजनेता ने पहनी ऐसा ड्रेस, भड़क गए ट्रंप के बेटे
AajTak
अमेरिका की लेफ्ट प्रोग्रेसिव महिला राजनेता एलेक्जेंड्रा ओकेसियो-कोर्टेज ने मशहूर सेलेब्रिटी इवेंट Met Gala में मौजूदगी दर्ज कराई लेकिन वे अपने ड्रेस के चलते ट्रोल होने लगी. दरअसल एलेक्जेंड्रा ने इस बेहद महंगे इवेंट में अपनी ड्रेस पर लिखवाया था- टैक्स द रिच यानि अमीर लोगों पर टैक्स लगाना चाहिए जिसके बाद से वे सोशल मीडिया वायरल होने लगी.
अमेरिका की लेफ्ट प्रोग्रेसिव महिला राजनेता एलेक्जेंड्रा ओकेसियो-कोर्टेज (Alexandra Ocasio-Cortez) ने मशहूर सेलेब्रिटी इवेंट Met Gala में मौजूदगी दर्ज कराई लेकिन वे अपने ड्रेस के चलते ट्रोल होने लगीं. दरअसल एलेक्जेंड्रा ने इस बेहद महंगे इवेंट में अपनी ड्रेस पर लिखवाया था- टैक्स द रिच यानि अमीर लोगों पर टैक्स लगाना चाहिए जिसके बाद से वे सोशल मीडिया वायरल होने लगी. एलेक्जेंड्रा जिस इवेंट में पहुंची थी, उसमें हर साल अमेरिका के सबसे एलीट सेलेब्रिटी पहुंचते हैं. इस साल भी हॉलीवुड सुपरस्टार मेगन फॉक्स, केंडल जेनर, एलन मस्क की पार्टनर ग्राइम्स और सुपरस्टार सिंगर जेनिफर लोपेज ने इस इवेंट में मौजूदगी दर्ज कराई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस इवेंट की टिकट 30 हजार डॉलर्स है.More Related News
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.