Mercury Transit 2022 : मेष राशि में कल बुध का राशि परिवर्तन, 12 अप्रैल को राहु के साथ बनाएंगे 'जड़त्व' योग
ABP News
Mercury Transit 2022 : 8 अप्रैल को बुध का गोचर मेष राशि में होने जा रहा है. विशेष बात ये है कि इसी राशि में 12 अप्रैल को राहु आ रहा है, जो एक अशुभ योग बना रहा है.
Mercury Transit 2022 : अप्रैल में बुध के बाद पाप ग्रह राहु का भी राशि परिवर्तन होने जा रहा है. पंचांग के अनुसार 8 अप्रैल 2022 को प्रात: 11 बजकर 50 मिनट पर बुध मीन राशि को छोड़कर मेष राशि में प्रवेश करेंगे.
मेष है मंगल की राशि (aries)ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि के स्वामी मंगल है. इस राशि को सभी 12 राशियों में प्रथम स्थान प्राप्त है. मेष राशि एक अग्नि तत्व की राशि है. इस राशि का स्वामी मंगल है और मंगल को एक उग्र ग्रह माना गया है. जिसका संबंध युद्ध, पराक्रम, रक्त,तकनीक आदि से है. विशेष बात ये है कि बुध की मंगल से शत्रुता है. यानि बुध का गोचर शत्रु की राशि में हो रहा है.
More Related News