
Mercury Transit: ग्रहों के राजकुमार बुध ने बदली अपनी राशि, आने वाला समय आपके लिए शुभ है या नहीं, जानें
Zee News
मेष राशि में पहले से ही सूर्य और शुक्र ग्रह मौजूद हैं और अब बुध ने भी राशि बदलकर मेष राशि में ही प्रवेश कर लिया है. बुद्धि के देवता माने जाने वाले बुध ग्रह का आपकी राशि पर होगा कैसा असर, जानने के लिए यहां पढ़ें.
नई दिल्ली: 12 अप्रैल सोमवार से शुरू हुए इस हफ्ते में अब तक 3 मुख्य ग्रहों का राशि परिवर्तन हो चुका है. 14 अप्रैल बुधवार को ग्रहों के सेनापति माने जाने वाले मंगल ने राशि परिवर्तन (Mangal rashi change) करके मिथुन राशि में प्रवेश किया है. वहीं ग्रहों के अधिपति माने जाने वाले सूर्य ने भी 14 अप्रैल को ही राशि परिवर्तन किया है (Sun rashi change) . सूर्य ने मीन से मेष राशि में प्रवेश किया है. अब 16 अप्रैल शुक्रवार को ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध ग्रह ने भी अपनी राशि बदल दी है () . सूर्य की ही तरह बुध भी मीन राशि से निकलकर मेष राशि में पहुंच चुका है. मेष (Aries) मंगल की राशि है और बुध और सूर्य दोनों मेष राशि में एक साथ आ गए हैं. शुक्र ग्रह पहले से ही मेष राशि में मौजूद है और इस तरह मेष राशि में तीन ग्रहों का योग (Three planets in aries) बन रहा है. सूर्य और बुध के योग से बुधादित्य योग बन गया है जिसकी वजह से मेष राशि के लोगों को कई क्षेत्रों में लाभ हो सकता है. बुध को बुद्धि, वाणी, लेखन, मित्र आदि का कारक ग्रह माना जाता है. बुध के राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर कैसा प्रभाव होगा, इस बारे में यहां पढ़ें.More Related News