
Mercury : सुंदर त्वचा के लिए बुध की कृपा जरूरी, कलाकारों का सम्मान करने से प्रसन्न होते हैं बुध
ABP News
ज्योतिष शास्त्र में बुध को महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. बुध का संबंध बुद्धि, वाणी, वाणिज्य और लेखन आदि से भी है. बुध का संबंध त्वाचा से भी है. बुध को शुभ बनाने के लिए इन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
Mercury Planet : हमें बुध ग्रह को अनिष्ट प्रभावों से बचने के लिए किन्नरों को प्रसन्न करना चाहिए. बुध को नपुंसक ग्रह माना गया है और पृथ्वी पर मनुष्य इसका प्रतिनिधित्व किन्नरों द्वारा माना गया है। बुध ग्रह की नाराजगी दूर करने या उन्हें प्रसन्न करने के लिए ग्रह के प्रतिनिधि को प्रसन्न करने का प्रावधान है. ग्रह का प्रतिनिधि करने वाला जीव प्रसन्न होकर आशीष प्रदान करें तो कुपित ग्रह अपना कोप त्याग देते हैं.
सामान्य जिंदगी में यदि किन्नर आपके घर, दुकान या कहीं भी उनसे भेंट हो तो उन्हें खाली हाथ नहीं भेजना चाहिए. उन्हें धन, वस्त्र व भोजन आदि देकर प्रसन्न कर उनका आर्शीवाद लेने का प्रयास करना चाहिए. मान्यता है कि किन्नर की कही बात सिद्ध होती है. बुध का प्रतिनिधि सर्वाधिक युवा किन्नर को माना गया है. आशीष लेने के लिए वह सारे लोग अत्यंत उपयोगी साबित होते हैं जो अपनी कामनाएं, वासनाएं, इच्छाएं प्राकृतिक रूप से तृप्त करने में सक्षम हो. उनके अपने पूर्व जन्मों को कर्म के अनुसार उन्हें यह योनि मिलती है. देखा गया है कि जो स्वयं जिस सुख को भाग्यवश नहीं प्राप्त कर सकता है वही उस सुख के लिए आशीष देने में सक्षम होता है.