
Mercury ने Leo राशि में किया प्रवेश, अगले 14 दिन इन राशियों पर बरसेगी विशेष कृपा
Zee News
बुध ग्रह (Mercury) ने सिंह राशि (Leo) में प्रवेश कर लिया है. ऐसे में अगले 14 दिन कई राशियों के लिए बहुत शुभ रहेंगे. इस दौरान इन राशियों पर बुध देव की कृपा बनी रहेगी. ज्योतिष शास्त्र की बात करें तो बुध देव (Mercury) को गणित, चतुरता, मित्रता और बुद्धि का कारक माना जाता है.
नई दिल्ली: बुध ग्रह (Mercury) ने सिंह राशि (Leo) में प्रवेश कर लिया है. ऐसे में अगले 14 दिन कई राशियों के लिए बहुत शुभ रहेंगे. इस दौरान इन राशियों पर बुध देव की कृपा बनी रहेगी. ज्योतिष शास्त्र की बात करें तो बुध देव (Mercury) को गणित, चतुरता, मित्रता और बुद्धि का कारक माना जाता है. सूर्य और शुक्र बुध देव के मित्र ग्रह हैं. वहीं मंगल और चंद्रमा को उनका शत्रु माना जाता है. बुध देव 25 अगस्त तक सिंह राशि में विराजमान रहेंगे. इस राशि वे विराजमान रहकर बुध देव तीन राशियों को विशेष फायदा पहुंचाएंगे.More Related News