
Mercedes-Maybach S650: PM Modi की नई कार हर लिहाज से सुरक्षित, ये हैं खासियत
ABP News
PM Modi New Car: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के काफिले में अब एक नई कार शामिल हो गई है. यह कार Mercedes-Maybach S 650 Guard है.
PM Modi New Car Mercedes Maybach S650: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के काफिले में अब एक नई कार शामिल हो गई है. यह कार Mercedes-Maybach S 650 Guard है. ये बहुत ही सुरक्षित कार है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कार पर न गोली का कोई असर होता है और न ही बम धमाके का कोई असर होता है. इसे पीएम मोदी की सफर के दौरान सुरक्षा को और ज्यादा बढ़ाने के लिए लाया गया है.
इसकी कीमत को लेकर आधिकारिक सूत्र ने कहा, “कार की कीमतें मीडिया में लगाई जा रहीं अटकलों से काफी कम हैं, असल में तो यह मीडिया में बताई जा रहीं कीमतों से एक तिहाई कम है.” मीडिया के एक तबके में मेबैक कार की कीमत 12 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.
More Related News