![Menstrual Acne: क्या आपको भी पीरियड्स के दौरान पिंपल्स होते हैं? बचने या इलाज के लिए इस दौरान क्या करना चाहिए? यहां जानें](https://i.ndtvimg.com/i/2017-10/foods-to-avoid-to-prevent-acne_650x400_71508411720.jpg)
Menstrual Acne: क्या आपको भी पीरियड्स के दौरान पिंपल्स होते हैं? बचने या इलाज के लिए इस दौरान क्या करना चाहिए? यहां जानें
NDTV India
Remedies For Menstrual Acne: त्वचा विशेषज्ञ डॉ गीतिका मित्तल गुप्ता मेंस्ट्रुअल एक्ने से छुटकारा पाने और हेल्दी चमकती स्किन पाने के लिए टिप्स शेयर करती हैं.
How To Prevent Menstrual Acne: आपके पीरियड्स के दौरान मुंहासे या फुंसी होना बहुत आम है. जब आप हर महीने क्लियर स्किन के टारगेट को पाने के लिए संघर्ष करते रहते हैं, तो हर महीने मुंहासे एक बड़ी निराशा के रूप में आते हैं. कई महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान मुंहासे होने लगते हैं. ऐसा कई हार्मोनल परिवर्तनों के कारण होता है जो उस दौरान शरीर से गुजरता है. अगर आप भी पीरियड्स के मुंहासों से परेशान हैं तो चिंता न करें. त्वचा विशेषज्ञ डॉ. गीतिका मित्तल गुप्ता ने इनसे छुटकारा पाने के लिए कुछ कारगर टिप्स साझा किए हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने पिंपल्स के होने का कारण और उनसे निपटने के तरीके के बारे में बताया.