
Menopause: मेनोपॉज में महिलाओं को क्यों होता है डिप्रेशन, जानें क्या हैं लक्षण और कैसे करें इससे डील
NDTV India
मेनोपॉज, ये वो वक्त होता है जब पीरियड्स होने बंद हो जाते हैं. अब इसका मतलब ये नहीं है कि अगर आपको पिछले 3 महीने से पीरियड्स नहीं आए तो यह मेनोपॉज है.
महिलाओं की लाइफ में कई पड़ाव आते हैं, जिनमें से एक है मेनोपॉज. ये वो वक्त होता है जब पीरियड्स होने बंद हो जाते हैं. अब इसका मतलब ये नहीं है कि अगर आपको पिछले 3 महीने से पीरियड्स नहीं आए तो यह मेनोपॉज है. असल में मेनोपॉज उस स्थिति को माना जाता है जब किसी महिला को एक साल तक पीरियड्स न आए हों. आम तौर पर 45 से 50 की उम्र के आसपास ऐसा होता है. कई मामलों में अब 36 साल की उम्र में भी मेनोपॉज देखा गया है. इसे अर्जी मेनोपॉज कहा जाता है.More Related News